कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी… यहां माइनस में पहुंचा पारा; जानें दिल्ली सहित 10 राज्यों का मौसम
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे दी है. हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण पारा काफी लुढ़का गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ‘ला नीना’ स्थितियां विकसित हो रही हैं, जिससे उत्तरी भारत में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. दिल्ली-NCR में अक्टूबर के महीने में ही नवंबर जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है. बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट और हवा में नमी महसूस हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, ला नीना के कारण भारत के कई हिस्सों, खासकर उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और बर्फबारी भी बढ़ सकती हैं. IMD ने अक्टूबर में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस महीने औसत 75.4 मिमी बारिश का लगभग 115 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है.
कूलर-AC हुए बंद
दिल्ली-NCR में गिरते तापमान के साथ लोगों ने कूलर और एसी चलाना बंद कर दिया है. रात के तापमान में भारी गिरावट होने लगी है. आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से कम, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इस दौरान न तो बारिश और ना ही तेज हवा हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है.
बर्फबारी का दौर जारी
यहां दिन में गर्मी तो रात में ठीक-ठाक सर्दी पड़ने लगी है. सर्दी का आलम ये हो गया है कि कानपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि राजधानी लखनऊ का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. कई जगहों पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं. श्रीनगर, जोशीमठ और लाहौल-स्पीति में तापमान 2 से 10 डिग्री तक पहुंच गया है. हिमाचल के केलंग में रविवार को न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मछुआरों के लिए चेतावनी जारी
आज यानी 13 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. आज ही के दिन केरल, माहे, लक्षद्वीप, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है. उन्हें समुद्र से दूरी बनाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, माहे, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दिन मछुआरों के लिए चेतावनी जारी रहेगी.
15अक्टूबर कोकेरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.केरल, माहे, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं(30-40किमीप्रति घंटे) चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु,पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दिन मछुआरों के समुद्र में जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QLT8Vl4
Leave a Reply