कहां हैं 540 भारतीय? नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के बाद जेल से फरार कैदी

कहां हैं 540 भारतीय? नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के बाद जेल से फरार कैदी

नेपाल में जेन-जी प्रोटेस्ट के फायदा उठा हजारों कैदी जेलों से फरार हो गए थे. जिनमें से कई को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, फरार कैदियों में कई भारतीय कैदी भी शामिल हैं. जो नेपाल की जेलों में सजा काट रहे थे. नेपाल अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान देश की विभिन्न जेलों से सजा काट रहे लगभग 540 भारतीय नागरिक फरार हो गए हैं.

9 सितंबर को सरकार विरोधी जेन जी प्रदर्शनों के दूसरे दिन नेपाल की अलग-अलग जेलों से 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार हुए थे. आंकड़ों से पता चला है कि विभिन्न अपराधों में दोषी ठहराए गए कम से कम 5 हजार नेपाली नागरिक अभी भी फरार हैं, इसके बाद 540 भारतीय नागरिक और अन्य देशों के 108 कैदी फरार हैं.

फरार कैदियों को ढूंढने के अलर्ट जारी

सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में जेल से फरार हुए लोगों पर नजर रखने के लिए पूरे देश में अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने भी फरार कैदियों को अपनी-अपनी जेलों में रिपोर्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने 28 सितंबर को बताया कि सुरक्षाबलों के साथ झड़प में दस कैदियों की मौत हो गई है, जबकि जेन जी विरोध प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की अलग-अलग जेलों से भागे 7,735 कैदी या तो वापस लौट आए हैं या उन्हें उनके संबंधित हिरासत केंद्रों में वापस लाया गया है.

इसके अलावा पुलिस के साथ झड़पों में भी प्रदर्शनकारियों ने उनके हथियार छीन लिए थे. जिनका वापस न आना देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. सरकार ने हथियार वापस करने की अपील की है और कई हथियारों को जब्त भी कर लिया है.

नेपाल में जेन-जी प्रदर्शन

8 और 9 सितंबर को काठमांडू में देश के हजारों जीन-जी ने सरकार विरोधी प्रदर्शन किए, जिसके बाद ओली सरकार को इस्तीफा देना पड़ा और देश में नई अंतरिम सरकार चुनी गई. इन प्रदर्शनों 76 लोग मारे गए हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TWzYJ9c