भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर शोभानंद मुकेश ने मंगलवार देर शाम सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई खामियां पाईं, जिनमें गरीब मरीजों से अवैध वसूली का मामला प्रमुख था। विधायक के अस्पताल पहुंचते ही पूरे सन्हौला में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई अवैध क्लिनिक भी बंद हो गए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में कमी देखी गई। विधायक मुकेश ने मरीजों से अवैध रूप से पैसे लेने के मामले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों से पैसे वसूलना बेहद चिंताजनक है, जबकि बिहार सरकार मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल परिसर में निजी क्लिनिक संचालकों का प्रभाव बढ़ रहा है, जो पूरी तरह गलत है। विधायक को यह जानकारी समाचार माध्यमों से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सन्हौला सीएचसी का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कई दिशा-निर्देश दिए। हेल्थ मैनेजर से शिकायत पंजी दिखाने को कहा गया, जिस पर मैनेजर ने शिकायत पेटी होने की बात कही। विधायक ने पंजी लाने का निर्देश दिया। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी मरीज से पैसे लेने की शिकायत मिली, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही उनका हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि आम लोग सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। विधायक के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई से व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई है। निरीक्षण के दौरान एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह, मुखिया मुन्ना मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल, जदयू नगर प्रभारी राजकुमार चौधरी, पूर्व मुखिया राजकुमार मंडल और एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/zw0LxfF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply