भागलपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यह घटना सबौर रेलवे स्टेशन पर हुई। फोन को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमी ने यह कदम उठाया, जिससे प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहम्मद सीटू (21) और मोहम्मद रश्मि खातून (19) पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग में थे। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। 4 दिसंबर को सीटू ने रश्मि को फोन कर शादी के लिए भागने को कहा, जिसके बाद रश्मि अपना घर छोड़कर उसके साथ चली गई।
आनंद विहार स्टेशन पर युवक ने लड़की को छोड़ा वे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां प्रेमी सीटू ने रश्मि का हाथ छोड़ दिया और फरार हो गया। रश्मि को संदिग्ध हालत में स्टेशन पर घूमते देख आनंद विहार जीआरपी पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। बाद में परिजन दिल्ली पहुंचे और प्रेमी भी थाने आया, जहाँ कागजी कार्रवाई के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
भागलपुर लौटते समय आरोपी ने लड़की को ट्रेन से फेंका आनंद विहार से भागलपुर लौटते समय, रश्मि, उसकी माँ और प्रेमी सीटू ब्रह्मपुत्र मेल में सवार थे। सबौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुँचते ही सीटू ने रश्मि का फोन छीनने की कोशिश की। जब रश्मि ने फोन देने से इनकार किया, तो सीटू ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना के समय रश्मि की माँ बाथरूम गई हुई थीं। प्रेमिका को फेंकने के बाद प्रेमी सीटू भी ट्रेन से कूद गया। शादी का झांसा देकर ले गया था दिल्ली किसी ने डायल 112 टीम को घटना की सूचना दी। टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घायल रश्मि को सबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए उसे कहलगांव रेफरल अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। रश्मि ने बताया कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली ले गया था। मोहम्मद इम्तिहाज की बेटी रश्मि खातून और मोहम्मद कलीम के बेटे मोहम्मद सीटू पड़ोसी हैं। सीटू दिल्ली में मजदूरी करता है।
https://ift.tt/oqTQiBh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply