भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के बरेली गांव में गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि गांव के ही शुभम कुमार ने महिला के साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार, शुभम कुमार अनुप्रिया के घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। जब अनुप्रिया ने इसका विरोध किया और पूछा कि वह किसे गाली दे रहा है, तो इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर शुभम कुमार ने अनुप्रिया के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल महिला का इंजरी रिपोर्ट तैयार किया। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार ने घायल महिला का इलाज किया। कहलगांव थाना प्रभारी शयमला कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ZvBYdc9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply