नए साल से मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां दिसंबर में पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हुई थी, वहीं अब हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाके पूरी तरह से बर्फ की चादर ओढ़ चुके हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई, पूरा मंदिर सफेद चादर में ढका हुआ नजर आया। हिमाचल के मनाली में भी ताजा बर्फबारी हुई है। पहाड़, सड़कें, पेड़ और घरों की छतें बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग ने बर्फबारी जारी है। गुलमर्ग माइनस 7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, गोरखपुर, झांसी समेत 30 जिलों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा। कई जगह विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक रही। इधर बिहार के समस्तीपुर में ठंड ने पिछले 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिले का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री पहुंच गया है। जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है। अगले 2 दिन के मौसम का हाल… 4 जनवरी: मैदानी राज्यों में घना कोहरा 5 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी
https://ift.tt/ysGZbRA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply