अमेठी में ट्रक और बुलेट की टक्कर हो गई। हादसे में फौजी समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों शादी समारोह से लौट रहे थे। बुलेट की स्पीड 100 के करीब थी। ट्रक सड़क पर खड़ा था।उन्होंने बचने के लिए बुलेट की ब्रेक मारी, लेकिन ट्रक से टक्कर हो गई। युवक छिटककर सड़क पर करीब 10 फीट दूर गिरे। तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। बुलेट सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। हादसा शुक्रवार रात 12 बजे पीपरपुर थाना क्षेत्र के थौरा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान महाराजपुर निवासी फौजी उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) के रूप में हुई है। फौजी की तैनाती कश्मीर में थी। वह 20 नवंबर की दोपहर ही कश्मीर से घर पहुंचा था। मौत की खबर सुनकर फौजी की पत्नी सोनम रो-रोकर बेसुध हो गईं। अंशु घर के इकलौते बेटे थे। फौजी के पेट में घुसा बंपर, पैर कई जगहों से टूटा ग्रामीणों के अनुसार, उत्कर्ष, बजरंग और अंशु शाम 7 बजे अपने दोस्त हीरालाल के शादी समारोह में पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव गए थे। रात 11 बजे खाना खाकर बुलेट से घर के लिए निकले थे। हम लोगों ने जाने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। रात 12 बजे अमेठी-सुल्तानपुर रोड पर थौरा गांव के पास बुलेट सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। देखा तो उत्कर्ष और बजरंग की मौत हो चुकी थी, जबकि अंशु ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक, तीनों को सिर, पैर और मुंह में गंभीर चोट आई है। बुलेट चला रहे उत्कर्ष के पेट में ट्रक का बंपर घुस गया। उनके पैर भी कई जगहों से टूट गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। अब तीनों दोस्तों के बारे में जानिए अब हादसे की तस्वीरें देखिए… एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, ‘तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, ट्रिपलिंग भी कर रहे थे। नशे में धुत होने की भी सूचना मिली है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश जारी है। रोड साइड भारी वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर सघन अभियान चलाया जाएगा।’ खबर लगातार अपडेट की जा रही है….
https://ift.tt/50OAFCD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply