DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कल सोहरैया पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार

भास्कर टीम| जहानाबाद रतनी : मुख्यमंत्री नीतीश शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है। उम्मीद है कि सीएम करोड़ों की लागत वाली कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर सकते हैं। लेकिन संवाद प्रेषण तक पूरी विवरणी नहीं मिल सकी थी। डीएम अलंकृता पांडे ने सीएम के आगमन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके टास्क सौंप कर स्वयं लगातार तैयारियों की मानिटरिंग भी कर रही हैं। तैयारियों को ले दिन से लेकर देर रात तक युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सोहरैया पहुंचकर वहां हो रही तैयारियों को बल दिया। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को सुबह दस बजे पटना से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे और सबसे पहले सुबह सवा दस बजे रतनी-फरीदपुर प्रखंड के नवनिर्मित सोहरैया-मालीचक पंचायत सरकार भवन पहुंचेंगे। वहां वे पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वे सोहरैया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी जायजा लेंगे। वहां से वे सड़क के रास्ते ही जहानाबाद के लिए रवाना होंगे। सुबह दस बजकर पैंतालिस मिनट पर सीएम सदर पखंड परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह ग्यारह बजे नव निर्मित अभियोजन भवन के उद्घाटन के बाद संयुक्त श्रम भवन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद सुबह 11.10 बजे पुरानी प्रखंड परिसर स्थित जीविका के द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहां वे जीविका के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। सुबह 11.20 बजे वे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के द्वारा पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यानी कुल मिलाकर सीएम की जिले की यात्रा का कार्यक्रम 65 मिनट का होगा। सीएम के आगमन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को उनका टास्क सौंप दिया गया है। जिन स्थलों पर उनका कार्यक्रम है, वहां युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सोहरैया पंचायत भवन परिसर के आगे पेवर ब्लॉक लगाने का काम तेज गति से हो रहा है। सोहरैया पंचायत भवन में आरटीपीएस के संचालन के लिए इंटरनेट के इंस्टालेशन के साथ-साथ वहां आने वाले आम आदमी के बैठने सहित तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का काम शुरू है। संभव है कि सोहरैया में सीएम पंचायत सरकार भवन के काम काज को नजदीक से परखेंगे। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है। इधर ब्रेडा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पंचायत सरकार भवन के उपर तुरंत सोलर पैनल लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी संबंधित भवनों को सजाया जा रहा है। यहां तक की सीएम के गुजरने वाले रास्तों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के लिए वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीएम के भ्रमण के रास्ते में आने वाले तमाम सरकारी भवनों के रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है। लॉ एंड आर्डर को ले वरीय प्रभार में डीडीसी डा. प्रीति रहेंगी तो उनके साथ नोडल अधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है।


https://ift.tt/gGCQ3f4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *