काराकाट| प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों ने जांच की। बीडीओ राहुल कुमार सिंह के अनुसार डीएम के निर्देश पर यह जांच की गई है। पीओ गजेंद्र कुमार आदि सभी पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग एक नियत समय में जांच की गई। इस दौरान मुख्यरूप से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली टेक होम राशन की स्थिति परखना था। इसके अलावे सेविका, सहायिकाओं की उपस्थिति, पोषाहार मेनू, केंद्रों में उपलब्ध सुविधा, भवन की स्थिति आदि कुल दो दर्जन बिंदुओं का निरीक्षण किया गया। नोखा|नोखा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दक्षिणी बराव के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में “शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व, शौचालय के नियमित उपयोग और साफ-सफाई से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार एवं शिक्षक मनीष कुमार ने बच्चों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। बच्चों को बताया गया कि खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है और घर, विद्यालय एवं गांव को साफ रखने में उनकी क्या भूमिका हो सकती है। पंचायत सचिव सोनेलाल सिंह ने + इंद्रपुरी|डेहरी प्रखंड क्षेत्र के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत बडीहा गांव में आगामी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें राम कथा रामलीला मंडल मिर्जापुर, विंध्याचल उत्तर प्रदेश से तथा काशी बनारस के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में ग्राम कचहरी पंच व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने बताया कि 17 दिसंबर को संध्या 7:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा, वहीं रामलीला का समापन 25 दिसंबर को होगा।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply