कल से महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, यूके पीएम स्टार्मर से करेंगे मुलाकात, कई परियोजनाओं का भी होगा शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का निरीक्षण करेंगे और करीब 3:30 बजे इसके पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे. साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी बीच वह यूके प्रधानमंत्री सर किअर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी भारत को वैश्विक एविएशन हब बनाने के अपने विजन के तहत नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई है. यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना है, जिसे पब्लिकप्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किया गया है.
यूके पीएम से मुलाकात करेंगे मोदी
इसी दौरान यूके प्रधानमंत्री सर किअर स्टार्मर 8 और 9 अक्टूबर को भारत के दौरे पर रहेंगे. यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा है. दोनों नेता ‘विजन 2035’ रोडमैप के तहत भारतब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे. दोनों प्रधानमंत्री भारतब्रिटेन कॉम्प्रिहेन्सिव इकनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
जिसके बाद 9 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में होने वाले 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे और भाषण देंगे. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में 75 से अधिक देशों से 1 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों, 7,500 कंपनियों, 800 वक्ताओं, 400 प्रदर्शकों और 70 नियामक संस्थाओं की भागीदारी होगी. यह आयोजन भारत को वैश्विक फिनटेक नवाचार और नीति संवाद के केंद्र के रूप में और ज्यादा सशक्त करेगा.
मुंबई में बनेगा दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
यह हवाई अड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के दबाव को कम करेगा. 1160 हेक्टेयर में फैले इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे पर हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालने में सक्षम होगा. इसमें ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) की सुविधा होगी जो सभी चार टर्मिनलों को जोड़ेगा.
यह देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा जो वॉटर टैक्सी सेवा से जुड़ा होगा. साथ ही, इसमें सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) भंडारण, 47 मेगावॉट सोलर पावर जनरेशन, और ईवी बस कनेक्टिविटी जैसी हरित पहलें शामिल हैं.
मुंबई मेट्रो लाइन-3 का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में मेट्रो लाइन-3 (अक्वा लाइन) के अंतिम चरण, फेज 2B का उद्घाटन करेंगे. यह खंड आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड तक लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री पूरी 33.5 किमी लंबी मुंबई मेट्रो लाइन-3, जिसकी कुल लागत 37,270 करोड़ रुपये है, को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
यह मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है, जो कफ परेड से आरे जेवीएलआर तक फैली है और इसमें 27 स्टेशन शामिल हैं। यह मेट्रो लाइन रोजाना लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा देगी और दक्षिण मुंबई के फोर्ट, काला घोड़ा, मरीन ड्राइव, मंत्रालय, आरबीआई, बीएसई और नरिमन पॉइंट जैसे क्षेत्रों को सीधे जोड़ेगी.
‘मुंबई वन’- भारत का पहला एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ‘मुंबई वन’ ऐप भी लॉन्च करेंगे. यह भारत का पहला इंटीग्रेटेड कॉमन मोबिलिटी ऐप है जो 11 सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को एक साथ जोड़ेगा. इसमें मुंबई मेट्रो, मोनोरेल, उपनगरीय रेल, बेस्ट, ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई आदि परिवहन सेवाएं शामिल हैं.
यह ऐप यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग, रियल-टाइम अपडेट, मल्टी-मोडल ट्रिप प्लानिंग और SOS सुरक्षा फीचर जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे मुंबई में यात्रा और अधिक सुगम, सुरक्षित और आधुनिक बनेगी.
STEP कार्यक्रम- युवाओं को नई दिशा
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र सरकार के ‘शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम’ (STEP) का शुभारंभ भी करेंगे. यह कार्यक्रम राज्य के 400 सरकारी आईटीआई और 150 तकनीकी हाई स्कूलों में शुरू किया जाएगा. इस योजना के तहत 2,500 नए प्रशिक्षण बैच बनाए जाएंगे, जिनमें 364 विशेष रूप से महिलाओं के लिए होंगे. कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर टेक्नोलॉजी और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल होंगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wjfsTXJ
Leave a Reply