उमेश कुमार मिश्र| समस्तीपुर अब दिल्ली, पटना बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब अपने-अपने प्रखंडों में ही दिल्ली, पटना के टॉप कोचिंग क्लास का ऑनलाइन सुविधा का लाभ मिलेगा। इस सुविधा के लाभ दिलाने के लिए जिला कल्याण विभाग के द्वारा आठ प्रखंडों में डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण किया गया है। यहां अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चे रह कर निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल ने बताया कि खानपुर, मोरवा, विभूतिपुर, उजियारपुर, सरायरंजन, वारिसनगर, हसनपुर एवं सिंघिया में डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जा चुका है। अब इसमें रहने वाले बच्चों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। प्रखंडों से इच्छुक बच्चे आवेदन देकर हॉस्टल में अपना बेड सुरक्षित करा सकते हैं। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित पंचायत विकास मित्र का सहयोग लिया जा रहा है। जिन पंचायत में बच्चे पढ़ने के योग्य हैं। उन बच्चों को पंचायत विकास मित्र मोटिवेशन कर आवेदन दिलाएंगे। खानपुर, मोरवा, विभूतिपुर, उजियारपुर, सरायरंजन, वारिसनगर, हसनपुर एवं सिंघिया में डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जा चुका है। इन छात्रावास में सौ बेड की सुविधा है। यानी हर प्रखंड में बनाए गए छात्रावास में 100-100 लड़के के रहने की सारी सुविधा है। यहां छात्र रहकर अपनी पढ़ाई कर सके। यहां पर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है, यानी की मैट्रिक पास से लेकर पीजी तक के छात्रों को लाभ मिलेगा। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर रहने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था भी डिजिटल तरीके से की गई है। स्मार्ट क्लास के लिए दिल्ली, पटना, कोटा के शिक्षण संस्थानों के ऑनलाइन क्लास की सुविधा रहती है। ताकि बच्चे यहां पर ही रहकर दिल्ली, पटना, कोटा की पढ़ाई पूरी कर सके। उसके लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए डिजिटल क्लास, पुस्तकालय, मोटिवेशनल क्लास आदि की भी सुविधा होती है। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को मोटिवेशनल क्लास की सुविधा इन बच्चों को मिलती है। यहां प्रखंड से लेकर जिला के कोई एक अधिकारी इस मोटिवेशनल क्लास में शामिल होते हैं, जो बच्चे को मोटिवेट करते हैं, ताकि बच्चे आगे जाकर अपना भविष्य संवार सकें। कल्याण छात्रावास में छात्रों के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की सुविधा की गई है। मोटिवेशनल क्लास की सुविधा भी मिलेगी ^अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जा चुका है। अब इसमें रहने वाले बच्चों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। प्रखंडों से इच्छुक बच्चे आवेदन देकर हॉस्टल में अपना बेड सुरक्षित करा सकते हैं। – प्रसून परिमल, जिला कल्याण पदाधिकारी, समस्तीपुर
https://ift.tt/upRjTrx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply