मधुबनी में गुरुवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी, जो शाम तक बनी रही। सिद्धपीठ उचैथ दुर्गस्थान, हरलाखी प्रखंड के ऐतिहासिक कल्याणेश्वर स्थान महादेव मंदिर कलना, गिरिजस्थान फूलहर, उगना महादेव मंदिर पंडोल और कपिलेश्वर स्थान महादेव मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कल्याणेश्वर मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना कल्याणेश्वर मंदिर के पुजारी हीरा पंडा के अनुसार, नए साल के अवसर पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने यहां पूजा-अर्चना की। इन स्थानों पर पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्तजन पिकनिक मनाने आए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों के पट सुबह से ही खोल दिए गए थे। राजनगर परिसर और मिथिला हाट में लोगों का जमावड़ा धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त, मधुबनी के पिकनिक स्पॉट जैसे राजनगर परिसर और मिथिला हाट अररिया संग्राम में भी दिन भर लोगों का जमावड़ा रहा। राजनगर राज दरबार परिसर में लाखों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। मंगरौनी एकादश महादेव मंदिर और डोकहर स्थान सहित जिले के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ठंड के बावजूद सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें और भारी भीड़ देखी गई।
https://ift.tt/icamHje
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply