समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में बिजली के तारों की चोरी का सिलसिला जारी है। हाल ही में कलौंजर से भराव जाने वाली सड़क पर 65 बिजली के खंभों से तार काट लिए गए, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए तारों में से 45 खंभों से कृषि कार्य के लिए बिजली आपूर्ति होती थी, जबकि 20 खंभों से घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मिलती थी। यह पहली घटना नहीं है। करीब छह महीने पहले भी इसी स्थान से दर्जनों बिजली के खंभों से तार चोरी हुए थे। इसके अलावा, एक सप्ताह पहले ही प्रखंड के माधोपुर भुआल चौड़ से भी लगभग 57 खंभों से बिजली के तार चोरी कर लिए गए थे। लगातार हो रही इन चोरियों से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित किया है और माधोपुर भुआल चौड़ की घटना को लेकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। चोरी के कारण 2 ट्रांसफार्मर (33 केवी) से घरेलू और 10 ट्रांसफार्मर (25 केवी) से कृषि कार्य के लिए होने वाली आपूर्ति ठप है।
https://ift.tt/aqycUPh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply