समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि और नवीन तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसकी अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंह ने की। गोष्ठी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी डॉ. वनिता कश्यप, कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली से संतोष कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी और प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं और समसामयिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को तकनीकी खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। आत्मा योजना के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक सूर्य भूषण कुमार, रूपम कुमारी और चंद्रमौली ने आत्मा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों और नवीनतम कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। कार्यक्रम में किसान सलाहकार धीरेन्द्र कुमार धीरज, प्रखंड किसान सलाहकार अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सुमित कुमार और बसंत कुमार के साथ बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
https://ift.tt/U3sudyo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply