समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के स्थानीय चौक पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अंचलाधिकारी (सीओ) शशि रंजन और अपर प्रभारी थाना प्रभारी दीपक झा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क किनारे के अवैध कब्जों को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। इस दौरान एसआई सुमन कुमार और एसआई ललु प्रसाद मल्लहा भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई के कारण कुछ समय के लिए स्थानीय दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अभियान में दो जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। सीओ शशि रंजन ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रही है। जिले के सभी चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्वयं ही अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दीं। अपर प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार झा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले कई बार माइकिंग के जरिए सभी दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को अपनी दुकानें व कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए थे।
https://ift.tt/sQe43aG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply