समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में शनिवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कल्याणपुर के शिक्षकों द्वारा पूर्व पदस्थापित एमडीएम साधनसेवी सुरेंद्र प्रसाद राय के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई देने और नए पदस्थापित साधनसेवी रिपुसुदन कुमार तथा नव प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ संतोष चौरसिया का स्वागत करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात रंजन ने की, जबकि संचालन शिक्षक प्रतिनिधि युगेश्वर राय ने किया। इस अवसर पर तीनों पदाधिकारियों को मिथिला परंपरा के अनुसार अंग-वस्त्र, पाग, चादर और माला भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत सभी कर्मियों को भी पाग, चादर और माला से सम्मानित किया गया। समारोह को शिक्षक लोकेश नाथ, मुस्ताक फारूकी, जयकिशोर राय, अजीत देव, रमेश कुमार, मनिंद्र सिन्हा, उमेश कुमार, फरीदा खातून और कुंदन कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
https://ift.tt/NODf3jR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply