DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कल्याणपुर की दो पंचायतों में किसान चौपाल:जैविक खेती, उन्नत बीज और रबी फसल पर हुई चर्चा

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सोरमार पंचायत भवन और चकमेहसी पंचायत भवन परिसर में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कृषि संबंधी लाभों पर चर्चा की गई इसका उद्देश्य किसानों को कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक अरविंद कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सूर्य भूषण कुमार और रूपम कुमारी ने किया। चौपाल में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत किस्मों के बीज वितरण और मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना सहित कई महत्वपूर्ण कृषि संबंधी लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। किसान मेले में प्रदर्शनी के लिए प्रेरित किया अधिकारियों ने किसानों को आगामी किसान मेले में प्रदर्शनी के लिए भी प्रेरित किया। सोरमार में किसान सलाहकार अनुपम कुमारी ने प्रगतिशील किसानों को एकत्रित कर उन्हें जैविक खेती और तकनीकी खेती सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। जानकारी से खेती में लाभ मिलेगा किसानों ने चौपाल से मिली जानकारी को उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें अपनी खेती में लाभ मिलेगा।इस अवसर पर पंकज सहनी, सत्यजीत कुमार, प्रणय पल्लव, पुष्पांजय ठाकुर, रजनीश कुमार, मुखिया ब्रजेश राय सहित कई किसान और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बताया गया है कि कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रबी फसल की खेती को लेकर लगातार किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, ताकि किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा सके।


https://ift.tt/6ZYxIFE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *