अरवल पुलिस ने कलेर थाना क्षेत्र में रविवार को एक टेरानो कार से 290 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार होने में सफल रहे। यह बरामदगी एनएच-139 पर बेलसार गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस को मिली थी सूचना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि दाउदनगर की ओर से एक टेरानो कार शराब लेकर अरवल आ रही है। सूचना के सत्यापन के बाद, कलेर थाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 11:45 बजे एनएच-139 पर बेलसार गांव के पास वाहन चेकिंग शुरू की। दोपहर 12:20 बजे, उक्त सफेद रंग की टेरानो कार तेज गति से आती दिखी। पुलिस नाकाबंदी देखकर चालक ने गाड़ी 100 मीटर पहले रोक दी और तीन व्यक्ति कूदकर भागने लगे। कलेर थाना के सशस्त्र बल ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई। कुल 387 बोतलों में 290.25 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला इस संबंध में कलेर थाना में कांड संख्या 163/2025, दिनांक 21.12.2025, धारा 30(a) बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत जगनपुरा निवासी बाबूल विराट सिंह, पिता ललित सिंह के रूप में हुई है। जब्त की गई वस्तुओं में सिल्वर रंग की टेरानो कार (BR06BR0178) भी शामिल है। छापामारी टीम में कलेर थानाध्यक्ष पु०नि० पवन कुमार सिंह और कलेर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
https://ift.tt/4baf3i0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply