कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से 2 एचपी का मोटर, एक बड़ा पंपिंग सेट इंजन और पांच डिलीवरी पाइप चुरा ले गए। इस मामले में नरार पश्चिमी वार्ड संख्या 2 निवासी संजय कुमार झा, पिता स्वर्गीय शिवनारायण झा, ने कलुआही थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। कलुआही थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, खासकर बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/80PFMwk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply