सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव में 10 दिसंबर की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। इन वारदातों में लाखों रुपए के सोना-चांदी और कीमती सामान चोरी हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने तुरंत जांच शुरू कर दी। घरों में सो रहे परिवार के सदस्यों को बाहर से बंद कर चोरी करना चोरों की शातिराना योजना साबित हुआ। चोरों ने घरों को बंद कर चोरी की दिवाकर झा, हर बल्लभ झा, चंद्रभूषण झा उर्फ विनय झा और मोसमात सुशीला देवी के घरों में चोरी एक समान तरीके से हुई। चोरों ने रात के समय घरों के दरवाजे और गेट बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर न निकल सके, और फिर इत्मीनान से कीमती सामान चोरी किया। दिवाकर झा के घर से 7 भर सोना और 33 भर चांदी के जेवरात गायब हुए। छह लाख रुपये के गहने गायब चंद्रभूषण झा उर्फ विनय झा के घर से दो गोदरेज काटकर लगभग छह लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी किए गए। वहीं, 80 वर्षीय सुशीला देवी के कमरे से कीमती साड़ियाँ चोरी कर ली गईं। सभी घरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे और चोरों की योजना पूरी तरह सुनियोजित थी। पुलिस जांच में जुटी सिंहवाड़ा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरी का पता लगाने और चोरी हुए गहनों व सामान को बरामद करने में जुटी हुई है। स्थानीय लोग भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए पुलिस से अपील कर रहे हैं।
https://ift.tt/WLOFcxV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply