कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार और जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा 23 एवं 24 दिसंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन उच्च विद्यालय, नगर भवन और मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रतिभागियों के लिए खेल भवन, शिक्षा भवन, वाटसन मध्य विद्यालय, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय और वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी में आवास की व्यवस्था की गई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगासागर, भौआरा और संस्कृत उच्च विद्यालय, जलधारी चौक को आरक्षित आवासन स्थल के तौर पर रखा गया है। 23 की सुबह प्रभात फेरी से होगी कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत 23 दिसंबर को सुबह प्रभात फेरी से होगी, जो वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान से निकलकर स्टेशन, महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक होते हुए वापस वाट्सन उच्च विद्यालय पहुंचेगी। सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद वाट्सन उच्च विद्यालय में समूह लोक नृत्य और समूह लोक गायन का आयोजन किया जाएगा, जबकि मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला और वक्तृता प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन, 24 दिसंबर को समूह लोक नृत्य वाट्सन उच्च विद्यालय में और समूह लोक गायन नगर भवन, मधुबनी में आयोजित किया जाएगा। शाम को वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में समापन समारोह होगा। 22 से 25 दिसंबर तक के लिए हेल्पलाइन जारी राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए जिलाधिकारी ने एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नामित किया है। नामित पदाधिकारी को 22 से 25 दिसंबर तक के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने और तीनों पालियों में दक्ष कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 9931747796 है, जो निबंधन काउंटर के बगल में स्थित कमरे से संचालित होगा। प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्राप्त शिकायतों/सुझावों को दर्ज कर संबंधित जिला नोडल पदाधिकारी को सूचित करें और उनका समाधान सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/2Js5j6K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply