कर्नाटक में कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल ने बीजेपी विधायक सिद्दू पाटिल को कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम(KDP) की मीटिंग के दौरान मुक्का मार दिया। दोनों के बीच सोमवार को बिदर जिला पंचायत में वन भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और गाली गलौज हुई। घटना के एक वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते और उंगली उठाते दिख रहे हैं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कांग्रेस MLC अपनी कुर्सी से उठे, हुमनाबाद से BJP विधायक की ओर बढ़े, और उन्हें मारने के लिए हाथ उठाया। मामला इतना बढ़ा गया कि पुलिस और अन्य लोगों को बीच-बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा। बिदर जिला इंचार्ज मंत्री ईश्वर खंद्रे ने दोनों के बीच मामला शांत कराया। 3 तस्वीरों में देखिए पूरी घटना… जमीन पर कब्जे के सवाल पर कांग्रेस MLC बोले- तुम होते कौन हो पूछने वाले? मीटिंग के दौरान विधायक सिद्धू पाटिल ने एमएलसी पर हुमनाबाद में जंगल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। एमएलसी ने जवाब में कहा- तुम कौन होते हो पूछने वाले? इसी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों नेता पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं। इससे पहले भी संपत्ति विवाद को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई थी।
https://ift.tt/X7I3sOY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply