कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के पोते देवेंद्र गेहलोत की पत्नी दिव्या गेहलोत ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार को शिकायत सौंपकर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, छत से धक्का देकर गिराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दिव्या ने पति देवेंद्र गेहलोत, ससुर जितेंद्र गेहलोत (पूर्व विधायक आलोट), देवर विशाल गेहलोत और दादी सास अनिता गेहलोत के खिलाफ 50 लाख रुपए की दहेज मांग, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और बेटी को जबरन अपने पास रखने की शिकायत की है। शादी के बाद सामने आया नशे और अवैध संबंधों का सच
दिव्या ने बताया कि उनकी शादी 29 अप्रैल 2018 को रतलाम के ताल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी। शादी के समय कई बातें छिपाई गईं। ससुराल पहुंचने पर पता चला कि पति शराब व अन्य नशों का आदी है और दूसरी महिलाओं से संबंध भी हैं। इसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई। ससुराल वाले ताने देते थे कि पिता ने 50 लाख देने की बात कही थी, जो नहीं दिए। इसी बात को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। कई बार खाना तक नहीं दिया गया। छत से धक्का देकर गिराने का आरोप
दिव्या ने बताया कि 26 जनवरी 2025 की रात पति ने नशे में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और छत से धक्का दे दिया। वह गैलरी में जा गिरी, जिससे रीढ़, कमर और कंधे में गंभीर चोट आई। रात भर अस्पताल नहीं ले जाया गया। अगले दिन नागदा से इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज का खर्च भी पिता से वसूलने का दबाव बनाया गया। इसके बाद उन्हें सीधे मायके भेज दिया गया। बेटी से जबरन दूर रखने का आरोप
दिव्या का आरोप है कि उनकी 4 साल की बेटी ससुराल में ही रखी गई है। नवंबर में जब बेटी से मिलने स्कूल गईं तो पति ने मिलने से मना करवा दिया। कहा गया कि जब तक मायके से पैसे नहीं लाओगी, बेटी से मिलने नहीं देंगे। एसपी ने उज्जैन आईजी को शिकायत करने को कहा
दिव्या ने बताया कि हम रतलाम एसपी अमित कुमार के पास शिकायत लेकर गए। उन्होंने मामला नागदा का होने का कहते हुए उज्जैन आईजी व उज्जैन एसपी से शिकायत करने को कहा। हालांकि उन्होंने भी शिकायत आवेदन लिया है।
https://ift.tt/2KXOadu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply