ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध की नई रणनीति दिखाई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की मल्टी‑डोमेन प्रिसिजन वारफेयर क्षमता को साबित किया है। मानेकशॉ सेंटर में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग: यंग लीडर्स फोरम में कर्नल कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी इन्फॉर्मेशन वारफेयर हुई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गलत जानकारी के प्रति सतर्क रहें और डिजिटल लिटरेसी बढ़ाएं। कर्नल कुरैशी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध के तरीकों में बड़ा बदलाव लाया। इसने दिखाया कि शांति और सुरक्षा के लिए युवा और नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। यह फिफ्थ जेनरेशन यानी मल्टी‑डोमेन वारफेयर क्षमता साबित करता है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई 2025 को पहलगाम हमले के जवाब में हुई थी। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। दोनों देशों के बीच संघर्ष 10 मई को समाप्त हुआ। सोफिया का युवाओं को मंत्र- ABC of KIDS कर्नल ने युवाओं को ABC of KIDS का मंत्र दिया। – एजाइल एंड अलर्ट, बोल्ड एंड ब्रेव, कॉम्पिटेंट एंड कैरेक्टर, नॉलेज एंड इनोवेशन, डिसिप्लिन एंड डायनामिक, सिंसियर एंड कंट्रीब्यूटर। उन्होंने तीनों सेनाओं के तालमेल, आत्मनिर्भरता और नवाचार को भी इस ऑपरेशन की सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा- सेना, IIT और DRDO के साथ मिलकर युवा अधिकारियों को AI, साइबर और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है और यह स्ट्रेटेजिक रिजर्व है। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और जिम्मेदारी देश की सुरक्षा और विकास में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य आपके हाथ में है। चाहे आप सैनिक हों, शिक्षक, कोडर या डिजाइनर, प्रयास से सफलता मिलती है। 24 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने खत्म हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी RAW और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने 21 आतंकी ठिकानों के इनपुट दिए। इनमें से 9 सबसे अहम टारगेट चुने गए। NSA अजित डोभाल ने तीनों सेनाओं के चुनिंदा अफसरों की टीम बनाई। उसे ब्रीफ किया गया कि ऑपरेशन का मकसद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की टॉप लीडरशिप को निशाना बनाना है। एयरफोर्स ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 ठि-काने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर, कोटली में आतंकी ट्रेनिंग कैंप, मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, मुरीदके में लश्कर का हेडक्वॉर्टर और बाग में हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा शामिल है। पूरी खबर पढ़ें… ——————————— ये खबर भी पढ़ें… एयर स्ट्राइक के दिलचस्प किस्से, कर्नल सोफिया ने भाई को फोन कर कहा- कैसा लगा धमाका भारत ने 7 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/ByxEjhD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply