DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कर्नल सोफिया बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर भारत की मल्टी-डोमेन वॉरफेयर क्षमता:कहा- युद्ध रणनीति में अब युवाओं की भूमिका भी अहम; फेक न्यूज़ से रहें सतर्क

नई दिल्ली में शुक्रवार को मानेकशॉ सेंटर में हुए चाणक्य डिफेंस डायलॉग: यंग लीडर्स फोरम में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की युद्ध रणनीति में बड़ा बदलाव लाया है। यह ऑपरेशन भारत की ‘मल्टी-डोमेन प्रिसीजन वॉरफेयर’ का प्रमाण बन गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस दौरान ‘इन्फर्मेशन वॉरफेयर’ भी छेड़ी थी, इसलिए युवाओं को डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और फेक न्यूज़ से सतर्क रहने की जरूरत है। कर्नल कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। सेना दे रही ट्रेनिंग कर्नल कुरैशी ने कहा कि सेना प्रमुख की अगुवाई में भारतीय सेना अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दे रही है, और इसके लिए आईआईटी, डीआरडीओ तथा अन्य संस्थानों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। युद्ध केवल बंकरों और गोलियों से नहीं बाइट्स और बैंडविड्थ से भी लड़ा जाता है कर्नल कुरैशी ने युवाओं से कहा- आप भारत की युवा शक्ति हैं — आप फायरपावर में ही नहीं, बल्कि फायरवॉल्स में भी प्रशिक्षित हैं। अब युद्ध केवल बंकरों या गोलियों से नहीं, बल्कि बाइट्स और बैंडविड्थ से भी लड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि भारत की 65% जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है, जो देश की ‘स्ट्रैटेजिक रिजर्व’ यानी रणनीतिक शक्ति है। सभी को अपने प्रयासों से आगे बढ़ना होगा कर्नल ने कहा कि भविष्य का भारत युवाओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि चाहे आप सैनिक हों, शिक्षक, कोडर या डिजाइनर — हर भारतीय को अपने प्रयासों से आगे बढ़ना होगा, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा। भारत सबसे युवा कर्नल ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। और अगर आप प्रतिशत देखें, तो 65 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी 35 साल से कम उम्र की है, जो जेनरेशन जेड की है। अधिकारी ने कहा कि दुनिया भर में लगभग 53 संघर्ष चल रहे हैं, जिनमें इजराइल-हमास संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध शामिल हैं, जहां युवा नवप्रवर्तकों ने तकनीकी और संज्ञानात्मक क्षेत्रों में युद्ध का नेतृत्व किया है। उदाहरण के लिए, ड्रोन का उपयोग, साइबर, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, सूचना युद्ध। इस युद्ध ने युवाओं की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित किया है।


https://ift.tt/r0ak5DB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *