करूर हादसाः राहुल गांधी ने जताया दुख , स्टालिन से की बात, सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा दर्द
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को करूर में हुई भगदड़ पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री स्टालिन ने बातचीत का एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी का धन्यवाद दिया.
स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे प्यारे भाई तिरु राहुल गांधी फोन पर मुझसे संपर्क करने और करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद.
एक्टर विजय की जनसभा में मची थी भगदड़
बता दें कि करूर में शनिवार को एक्टर से नेता बने एक्टर विजय थलपति की जनसभा के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ और सीमित निकासी मार्गों के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक बच्ची के खो जाने पर की अफवाह से भगदड़ मची थी.
सरकार के अलावा एक्टर ने भी किया सहायता राशि का ऐलान
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों और गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घायलों के इलाज के लिए एक विशेष चिकित्सा दल का गठन किया गया है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं खुद एक्टर विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
विपक्ष ने स्टालिन सरकार को घेरा
करूर हादसे को लेकर लेकर विपक्षी दलों ने स्टालिन सरकार को घेरा हुआ है. राज्य के अन्नाद्रमुक और भाजपा नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि सरकार ने आखिर इतने बड़े आयोजन की परमिशन कैसे दे दी. उनका आरोप है कि सरकार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.
जांच कमेटी ने काम किया शुरू
वैसे सीएम स्टालिन ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी यह तय करेगी कि आयोजन में भीड़ नियंत्रण के लिए क्या व्यवस्था की गई थी और लापरवाही की स्थिति में किन अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा. पुलिस ने घटनास्थल से वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी एकत्र करना शुरू कर दिया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OkGwWZU
Leave a Reply