तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के बाद अभिनेता और TVK प्रमुख एक्टर विजय पहली बार रैली करेंगे। पुलिस ने 9 दिसंबर को पुडुचेरी में सख्त सुरक्षा नियमों के साथ रैली की मंजूरी दी है। QR कोड से रैली में एंट्री मिलेगी और केवल 5000 लोगों को शामिल होने की इजाजत है। प्रशासन ने रोड शो की अनुमति नहीं दी है। QR कोड पास अनिवार्य, वैन से भाषण देंगे विजय पुडुचेरी पुलिस ने उप्पलम एक्सपो ग्राउंड में होने वाली इस सभा में प्रवेश केवल पार्टी की तरफ से जारी किए गए QR कोड पास के आधार पर देने का आदेश दिया है। रैली में विजय सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच वैन से भाषण देंगे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि विजय के कार्यक्रम में किसी भी तरह का रोड शो नहीं होगा और केवल नियंत्रित जनसभा की अनुमति है। बच्चों, बुजुर्गों और तमिलनाडु के लोगों को आने पर रोक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों से कार्यक्रम में न आने की अपील की है। इसके अलावा, तमिलनाडु से आने वाले लोगों पर भी रोक लगाई गई है। उन्हें पुडुचेरी की यात्रा न करने की सलाह दी गई है ताकि रैली में भीड़ न बढ़े। प्रशासन ने आयोजकों को कार्यक्रम स्थल पर पीने का पानी, शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा टीम, फायर ब्रिगेड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वाहनों की पार्किंग केवल पुडुचेरी मरीना, स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे और पुराने पोर्ट क्षेत्र में ही की जा सकेगी। विजय की पिछली रैली में 41 लोगों की जान गई थी इसी साल 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ मची थी। रैली में आई भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी जिसमे कुल 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस हादसे के बाद विजय की पार्टी TVK (तमिऴगा वेतत्रि कड़गम) ने अपने सभी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम और रैलियां अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए थे। ——— ये खबर भी पढ़ें.. एक्टर विजय बने TVK के CM कैंडिडेट: करूर भगदड़ के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया; बोले- 2026 चुनाव में DMK से मुकाबला साउथ एक्टर विजय थलपति की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की बुधवार को महाबलीपुरम के एक होटल में मीटिंग हुई। इसमें विजय को 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया गया। साथ ही पार्टी ने उन्हें चुनावी गठबंधन तय करने का पूरा अधिकार भी सौंप दिया। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/w2K7m5S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply