करवा चौथ पर लाल रंग के कपड़ों में निखर कर आएगा रूप, इस ट्रेंडी मेकअप लुक को करें कॉपी
Karwa Chauth Makeup Look For Red Outfits: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन की तैयारी महिलाएं कई दिन पहले से ही करने लगती हैं. अच्छी साड़ी से लेकर ज्वेलरी तक के लिए महिलाएं मार्केट के चक्कर लगाती रहती हैं. लेकिन आउटफिट तभी निखर कर आता है जब उसके साथ एक परफेक्ट मेकअप किया हुआ है. हर रंग के कपड़ों के साथ अलग-अलग तरह के मेकअप लुक क्रिएट किए जाते हैं. आज हम आपको लाल रंग के आउटफिट के साथ किस तरह का मेकअप करना चाहिए ये बताने जा रहे हैं.
लाल रंग सुहागन के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में करवा चौथ पर भी आमतौर पर महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. लेकिन लाल रंग पर मेकअप किस तरह किया जाए ये बहुत कम महिलाओं को पता है. लाल पर लाल रंग की लिपस्टिक काफी आउटडेटिड हो गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि करवा चौथ पर रेड आउटफिट के साथ परफेक्ट मेकअप लुक कैसे क्रिएट करें.
ये भी पढ़ें :
लाल रंग के साथ चुने न्यूड लिप शेड
लाल रंग अपने आप में ही काफी वाइब्रेंट होता है. ऐसे में आपको बाकी लुक में फोकल प्वाइंट चुनना चाहिए. अगर आप पूरे लुक में वाइब्रेंट कलर चुन लेंगी तो आपका लुक एलिगेंट नहीं बल्कि भड़कीला लगे सकता है. इसलिए रेड आउटफिट के साथ हमेशा न्यूड या फिर लाइट कलर के लिपस्टिक शेड्स चुनें. ये आपके लुक को सोफेस्टिकेटेड लुक देगा.
पीच ब्लश रहेगा परफेक्ट
रेड आउटफिट के साथ ब्लश को बहुत ज्यादा हाईलाइट न करें. क्योंकि पहले रेड आउटफिट का रिफ्लेक्शन चेहरे पर पड़ता है. इसलिए पिंक ब्लश चुनने के बजाए पीच ब्लश चुनें. ये गालों को हाईलाइट भी करेगा और उन्हें बहुत ज्यादा गुलाबी भी नहीं बनाएगा.
आई मेकअप रखें ब्राइट
किसी भी लुक को कंप्लीट करने के लिए आई मेकअप का परफेक्ट होना बहुत जरूरी है. अगर आप रेड कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ आईशैडो पैलेट से ब्राइट कलर चुनें. इसके लिए आप गोल्डन शिमर, पीच, ब्राउन या फिर रस्ट कलर चुन सकती हैं. फेस्टिव वाइब देने के लिए शिमरी शेड से कवर करें.
नेल और हेयर भी है जरूरी
नेल्स और हेयर स्टाइल के बिना तो हर लुक अधूरा ही है. करवा चौथ पर लाल कलर की साड़ी या सूट के साथ आप रेड कलर की नेल पॉलिश लुक को बिगाड़ सकती है. इसके लिए आप फ्रेंच नेल्स कर सकती हैं. या फिर ब्राउन शेड का नेल पेंट लगा सकती हैं. हेयर स्टाइल के लिए आप अपने फेस शेप के मुताबिक बाल बनाएं.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर सेलेब्स की तरह खिचवाएं कपल फोटो, जमकर आएंगे लाइक्स
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iPnQpdw
Leave a Reply