करवा चौथ पर नहीं चलेगा ‘मेहंदी जिहाद’, मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना की चेतावनी, कहा- हम लट्ठ से करेंगे इलाज
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठन की महिलाओं ने एक मीटिंग कर चेतावनी दी है कि करवा चौथ पर गैर धर्म के लोगों से मेहंदी ना लगवाये. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा पाया गया तो हिंदू संगठन की महिला लट्ठ से इलाज करेंगी. इसी को लेकर जिले भर में मेहंदी स्टॉल पर पहचान अभियान भी चलाएंगे. इस दौरान करवा चौथ से ठीक पहले हिंदू संगठन की महिलाओं ने लाठियों का पूजन करती नजर आईं. वहीं अब ये सवाल भी उठ रहा है कि हिंदू संगठनों की महिलाओं ने करवा चौथ त्यौहार पर लगने वाली मेहंदी पर भी मजहबी रंग चढ़ा दिया है.
दरअसल, क्रांति सेना की महिला मोर्चा टीम ने चेतावनी दी हैं कि मुजफ्फरनगर जिले में घूम-घूमकर उन गैर समुदाय के युवकों को तलाश करने का काम करेंगी जो करवा चौथ पर हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का काम करते हैं. क्रांति सेना का मानना है कि करवा चौथ के अवसर पर हिंदू बहन-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाकर गैर समुदाय ( मुस्लिम समाज ) के युवक मेहंदी जिहाद के नाम पर लव जिहाद फैलाते है.
करवा चौथ को लेकर क्रांति सेना की तैयारी
क्रांति सेना की टीम सड़कों पर उतरकर बाजारों में दुकानों पर जाकर मेहंदी लगाने वाले युवकों के आधार कार्ड चेक कर पहचान करेंगी. हिन्दू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने वाला कोई युवक गैर समुदाय का तो नहीं है. क्रांति सेना का कहना है कि अगर इस दौरान कोई गैर समुदाय का युवक उनके हाथ चढ़ गया तो वह उसे अपने स्टाइल में लाठियों से सबक सिखाने का काम भी करेगी.
हिंदू संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसकी जानकारी वह पहले स्थानीय पुलिस को भी देगी, जिसके बाद मेहंदी जिहाद पर वह अपने इस अभियान को आगे बढ़ाएंगी. आज नगर में स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर एक मेहंदी शिविर का आयोजन किया गया था जहां पर हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने का काम किया गया. इस दौरान क्रांति सेना की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लाठियों का पूजन कर गैर समुदाय के युवकों को चेतावनी भी दी है.
क्यों की लट्ठ की पूजा?
जानकारी देते हुए क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि करवा चौथे के लिए आज सभी हिंदू महिलाओं को यहां पर निशुल्क मेहंदी लगाई गई. लड़कियों को उपहार स्वरूप हमने सूट भी दिए हैं, और उन्हें पैसे भी दिए है. हमने यहां पर लट्ठ का पूजन भी किया है. लट्ठ पूजन हमने इसलिए किया है क्योंकि कुछ लव जिहादी लड़के लवजिहाद फैला रहे हैं. हमारे जो कैंप लग रहे हैं वहां पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लड़के हमारी हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगते हैं, और लव जिहाद फैलाते हैं. लव जिहाद को खत्म करने लिए हमने यह लठ पूजन किया है कि अगर कोई भी हमें मौके पर गैरसमुदाय का युवक मिल गया तो हम उसका वहीं इलाज कर देंगे.
(रिपोर्ट- रविंद्र सिंह/मुजफ्फरनगर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1mTjfbD
Leave a Reply