करवाचौथ पर गंगा किनारे गया बुजुर्ग दंपति, पति ने पत्नी को जहर खिलाकर खुद भी खाया, मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से करवाचौथ पर बुरी खबर सामने आई है. यहां बुजुर्ग दंपति ने गंगा घाट पर जाकर जहर खा लिया. इससे दोनों की मौत हो गई. अतरौली का यह दंपति पहले से ही अपने साथ जहरीला पदार्थ लेकर पहुंचा था. दोनों घाट पर मिले और एक साथ जहर का सेवन कर लिया.
दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही है. परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, अतरौली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा के रहने वाले 72 वर्षीय पूरन सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में रहते थे.
इस दंपति का बेटा अशोक गाजियाबाद में रहता है. गांव में बुजुर्ग दंपति के साथ ही इनकी पुत्रवधु राजकुमारी और नाती-पोते भी रहते थे. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग दंपति में लड़ाई होती रहती थी. शुक्रवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पूरन सिंह अपनी पत्नी चमेली देवी के साथ गंगा नहाने के लिए करवाचौथ के दिन रामघाट पर गंगा नहाने के लिए गए.
पति ने पत्नी को पहले दिया जहर
वहां दोनों काफी देर तक रहे. पति ने पहले पत्नी को जहर खाने के लिए दिया. फिर खुद भी जहर खा लिया. दोनों जहर खाने के बाद वहां गिर पड़े. इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए और ग्रमीणों की मदद से दोनों के गंभीर अवस्था में अलीगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि पूरन सिंह की पहले ही मौत हो चुकी थी. पत्नी चमोली देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पति को टीबी की बिमारी थी
बहू बोली- ससुर जी को टीबी की बिमारी थी. सास उन्हें खाने-पीने के लिए टोका करती थी. मगर वो किसी की बात नहीं सुनते थे. खाने-पीने का कोई परहेज नहीं करते थे. इसे लेकर दोनों आपस में झगड़ते थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cA2v70r
Leave a Reply