करवाचौथ के दिन अनिल अंबानी की हुई चांदी, फेवरेट कंपनी ने 45 मिनट में कमाए 2,754 करोड़
भले ही अनिल अंबानी के दिन उतने अच्छे ना चल रहे हैं. उन्हें रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो, उसके बाद भी कभी कभी उनके हिस्से में कुछ अच्छे दिन आ ही जाते हैं. करवाचौथ का दिन भी कुछ ऐसे ही अच्छे दिनों में एक देखने को मिला. जब उनकी फेवरेट कंपनी रिलायंस पॉवर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. जैसे की कंपनी का शेयर खुला तो लाल निशान पर दिखाई दिया था. लेकिन 45 मिनट में कंपनी के शेयरों ने एक रफ्तार पकड़ी कि की वैल्यूएशन में एक ही झटके में 2,754 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया.
साथ कंपनी के रिटेल निवेशकों की भी झोली भर गई. जानकारी के अनुसार कंपनी के लगभग 7 करोड़ इक्विटी शेयरों का ट्रांजेक्शन देन हुआ, जबकि इसके एक सप्ताह और एक महीने के औसत ट्रांजेक्शन का वॉल्यूम 2 करोड़ शेयर है.
पिछले हफ़्ते, कंपनी को सीएलई प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित मामलों में सेबी से कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुआ था. यह समस्या सीएलई से संबंधित पिछले जोखिमों और खुलासों से उपजी है. कंपनी ने किसी भी मौजूदा वित्तीय संबंध से इनकार किया है, हालांकि रेगुलेटरी जांच ने बाजार का ध्यान आकर्षित किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी के शेयरों के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.
कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. मात्र 45 मिनट के अंदर कंपनी के शेयर 15 फीसदी तक उछल गए. आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 44.05 रुपए पर ओपन हुए थे. उसके बाद कंपनी के शेयर 10 मिनट तक इसी रेंज में दिखाई दिए. लेकिन बाद में कंपनी के शेयरों को जैसे पंख लग गए. आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर 50.70 रुपए पर पहुंच गया. वैसे एक दिन पहले कंपनी के शेयर 44.45 रुपए पर बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
कंपनी की वैल्यूएशन में भी इजाफा
वहीं दूसरी ओर कंपनी की वैल्यूएशन में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. जब कंपनी का शेयर 44.05 रुपए पर ओपन हुआ था. तब कंपनी की वैल्यूएशन 18,244.49 करोड़ रुपए थी. जोकि सुबह 10 बजे के करीब कंपनी के शेयर 50.70 रुपए पहुंचने पर 20,998.77 करोड़ रुपए पर आ गई. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 2,754.28 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वैसे कंपनी की वैल्यूएशन काफी दिनों के बाद 20 हजार करोड़ रुपए के पार देखने को मिली है.
पहली तिमाही में कैसा था परफॉर्मेंस
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपए प्रॉफिट हासिल किया था. जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 97.85 करोड़ रुपए के घाटे से एक महत्वपूर्ण सुधार है. रेवेन्यू साल-दर-साल 5.3 फीसदी घटकर 1,885.58 करोड़ रुपए रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1,992.23 करोड़ रुपए से कम था और तिमाही-दर-तिमाही 4.7 फीसदी घटकर 1,978.01 करोड़ रुपए रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 1,978.01 करोड़ रुपए से कम है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुल आय 2,025 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले के 2,069 करोड़ रुपए से 2 फीसदी कम है. साल-दर-साल लाभ में सुधार के बावजूद, शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही 64 फीसदी गिर गया, जबकि मार्च तिमाही में यह 125.57 करोड़ रुपए था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L4wU69T
Leave a Reply