करना क्या चाहते हैं पुतिन…भड़के ट्रंप, बोले- एक हफ्ते का युद्ध 4 साल से क्यों चल रहा?

करना क्या चाहते हैं पुतिन…भड़के ट्रंप, बोले- एक हफ्ते का युद्ध 4 साल से क्यों चल रहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर आलोचना की. ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं. उन्हें यह युद्ध एक हफ़्ते में जीत लेना चाहिए था. ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान की.

यह बैठक अमेरिकी सरकार द्वारा अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा के तुरंत बाद हुई. यह बयान ट्रंप की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ होने वाली बैठक से पहले आई है, जिसमें कीव के लिए अमेरिकी समर्थन जारी रखने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें भेज सकता है अमेरिका

यह बैठक 13 अक्टूबर की उन रिपोर्टों के बाद हो रही है, जिनमें कहा गया था कि ट्रंप हथियारों की आपूर्ति पर अंतिम निर्णय लेने से पहले यूक्रेन को अमेरिका निर्मित टॉमहॉक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें भेजने पर विचार कर रहे थे, जैसा कि कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है. अमेरिकी नेता ने रविवार को पश्चिम एशिया जाते समय एयर फोर्स वन में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे रूस से टॉमहॉक्स के बारे में बात करनी पड़ सकती है.

रूस को पीछे धकेलने में करेगा मदद

उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन संघर्ष ‘सुलझने वाला नहीं था’ तो वह कीव टॉमहॉक्स भेजने वाले थे. इन चर्चाओं के बीच, नाटो सहयोगी एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने बताया कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति करने का अमेरिका का संभावित फैसला रूस को पीछे धकेलने में मदद कर सकता है और मॉस्को को एक बहुत मजबूत संदेश भेजेगा.

वाशिंगटन डीसी स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) में मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट के अनुसार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले पुष्टि की थी कि कीव लंबी दूरी की मिसाइल तक पहुंच की मांग कर रहा था रूस के साथ युद्ध, यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं और उसके ऊर्जा क्षेत्र के बारे में बातचीत बहुत उत्पादक रही.

जेलेंस्की की ट्रंप से बातचीत

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत में स्थिति के सभी पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें यूक्रेन की रक्षा, वायु रक्षा, लचीलापन और लंबी दूरी की क्षमताएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र के बारे में कई विवरणों पर भी चर्चा की, हालांकि उन्होंने आगे विस्तार से नहीं बताया.

रविवार को एक इंटरव्यू में, जेलेंस्की ने आशा व्यक्त की कि इजराइल-हमास युद्धविराम को सुरक्षित करने में ट्रंप की सफलता रूस के साथ इसी तरह के प्रस्ताव को प्राप्त करने और यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के लिए एक मिसाल के रूप में काम कर सकती है.

रूस-अमेरिका संबंध खराब

इस बीच, रूसी राज्य मीडिया ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में, 2 अक्टूबर को, राष्ट्रपति पुतिन ने वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब के अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी सैन्य कर्मियों के बिना टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. TASS की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति करने का अमेरिका का संभावित निर्णय रूस-अमेरिका संबंधों को खराब कर सकता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H0sYkbp