करंडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। बेनीगंज गांव निवासी राकेश यादव को शराब के नशे में पाए जाने के बाद सोमवार शाम करीब 5 बजे न्यायालय भेज दिया गया। करंडे थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि नियमित गश्ती और जांच अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में युवक को पकड़ा। पूछताछ और चिकित्सकीय जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत उसे हिरासत में लिया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। शराब पीने, बेचने और तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं अवैध शराब का कारोबार या सेवन होता दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।
https://ift.tt/eFxZfCv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply