गोंडा जिले के मंडलीय सभागार में देवी पाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से 10 से अधिक का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दूर-दराज से आईं 31 महिलाओं ने लिखित शिकायतें दर्ज कराईं, और शेष शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए है। जनसुनवाई के दौरान सरकारी चकमार्ग और नाली पर कब्जे की शिकायतें सामने आईं। कमिश्नर ने अधिकारियों को फोन पर जमकरफटकार लगाई है और कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। मनकापुर के सैदापुर की एक महिला ने शिकायत की थी। कि गाटा संख्या-404 चकमार्ग पर पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे आवागमन बाधित है। महिला ने हल्का लेखपाल पर विपक्षी के पक्ष में झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप भी लगाया था। आयुक्त ने संबंधित एसडीएम को जांच कर मार्ग बहाल करने और लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है। कौड़िया के ग्राम हरखापुर की एक अन्य महिला ने बताया कि पड़ोसी ने जबरन अपने मकान की नाली उनके घर की ओर निकाल दी है, जिससे गंदा पानी जमा रहता है। महिला ने विरोध करने पर धमकी मिलने की भी शिकायत की। आयुक्त ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कम्पोजिट विद्यालय चौदपुर की सहायक अध्यापिका आश्रिता सोनी ने अपने और पति की एक साथ लगी बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके 18 माह के शिशु की देखभाल में कठिनाई हो रही है। आयुक्त ने एसडीएम मनकापुर को मानवीय आधार पर शिक्षिका की स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्देश दिया। कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि महिला जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को निर्भीक होकर अपनी समस्याएं रखने के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर महिलाएं प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक होने वाले मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में आकर अपनी समस्या बता सकती हैं।
https://ift.tt/KaRnoU1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply