कमाल है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 25000 रुपए के निवेश से मिलेगा लाखों का रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की RD (Recurring Deposit) स्कीम में आप हर महीने 25,000 रुपए की नियमित बचत कर सकते हैं. इससे 5 साल में आपकी कुल जमा राशि 15 लाख तक पहुंच जाती है. लेकिन यही नहीं, ब्याज के साथ यह राशि 17.74 लाख से भी ऊपर हो जाती है. यानी आप अपनी छोटी बचत को बड़ा निवेश बनाकर सपने सच कर सकते हैं, वो भी बिना किसी जोखिम के.
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है कि यह सरकार की गारंटी के साथ आती है. यानी आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है. साथ ही, 6.5% की बढ़िया ब्याज दर से आपका निवेश बढ़ता रहता है. जिससे ये योजना निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन जाता है.
इस योजना में निवेश करने से नियमित बचत की आदत भी बनती है. नियमित मासिक जमा से न केवल आपकी बचत मजबूत होती है, बल्कि आप आर्थिक रूप से भी मजबूत बनते हैं. यही वजह है कि यह स्कीम अनुशासन सिखाती है और भविष्य के लिए तैयार करती है.
हालांकि आप स्कीम में 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन 25,000 रुपए मासिक निवेश से आपका फंड बड़ी तेजी से बढ़ेगा और कम समय में ज्यादा फंड तैयार हो जाएगा. कोई भी व्यक्ति, युवा हो या बुजुर्ग, इस योजना के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकता है.
इस योजना में निवेश की अवधि 5 साल यानी 60 महीनों की होती है, अगर आप हर महीने 25,000 रुपए निवेश करते हैं, तो न केवल आपकी जमा राशि 15 लाख तक पहुंचती है, बल्कि 2.74 लाख से ज्यादा का ब्याज भी मिलकर कुल राशि 17.74 लाख बनाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9P2ypjd
Leave a Reply