दरभंगा जिले के कमतौल में मद्य निषेध टीम ने बीते रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 414.690 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान एक स्कूटी भी बरामद की गई। छापेमारी के दौरान चार शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिन्हें नामजद किया गया है। मद्य निषेध टीम सदर 2 के प्रभारी राज किशोर सिंह और पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। उनके साथ महाल चौकीदार राजकमल पासवान भी मौजूद थे। टीम ने माधोपट्टी गांव स्थित निर्माणाधीन गोवर्धन मंदिर से ईंट भट्टा जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक बगीचे में छापा मारा। अंधेरे का फायदा उठाकर चार कारोबारी फरार छापेमारी के दौरान आम के पेड़ के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखे 46 कार्टून मैक डोवल विदेशी शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, 2 कार्टून विदेशी शराब लदी एक स्कूटी (BR 32 AJ 8922) भी मौके से जब्त की गई। जब्त की गई कुल शराब की मात्रा 414.690 लीटर बताई गई है। माधोपट्टी गांव के चार नामजद तस्करों पर प्राथमिकी पुलिस को देखते ही चारों कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। महाल चौकीदार की पहचान पर टीम प्रभारी सिंह ने फरार माधोपट्टी निवासी रंजन यादव, सुजीत यादव, मुन्ना यादव और विकास यादव के खिलाफ कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि सभी फरार शराब कारोबारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/KaN3ITQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply