दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें एक सहायक अभियंता से मारपीट और रंगदारी मांगने, एक शादीशुदा दिव्यांग महिला से छेड़खानी व मारपीट, और एक शादी समारोह में विवाद के बाद मारपीट व छेड़खानी के मामले शामिल हैं। इन सभी मामलों में SC/ST एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग गुण नियंत्रण प्रयोगशाला दरभंगा-2 में पदस्थापित सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता ने ततैला गांव निवासी सुनील सहनी, सुरेश सहनी और अभिषेक सहनी के खिलाफ मारपीट और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुप्ता ने आरोप लगाया है कि 23 नवंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे वे जाले प्रखंड के कुम्हरौली से ततैला पथ निर्माण कार्य की जांच करने गए थे। इसी दौरान, आरोपी शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगे और बिना रंगदारी दिए काम न करने की धमकी दी। प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपियों को समझाया कि वे सड़क निर्माण कार्य की जांच करने आए हैं, ठेकेदार नहीं हैं। इसके बावजूद, आरोपियों ने उन्हें जबरन ठेकेदार बताते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने और रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। एक अन्य घटना में, थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा दिव्यांग महिला ने ततैला गांव निवासी शिवप्रसाद सहनी, श्रवण सहनी, भुल्ला सहनी सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि 10 नवंबर की सुबह करीब चार बजे वह घर में अकेली सोई हुई थी, तभी शिवप्रसाद सहनी गेट तोड़कर घर में घुस गया और गलत नीयत से उसकी साड़ी खींचने लगा। महिला के शोर मचाने पर उसकी सास दूसरे घर से दौड़कर आईं। इस दौरान, शिवप्रसाद सहनी ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और धमकी दी कि यदि वह उसके साथ नहीं रहेगी तो उसे जान से मार देगा। अगले दिन जब महिला ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी, तो सभी आरोपी नाराज होकर उसके घर में घुस गए और गाली-गलौज व मारपीट की। आरोपियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र और घर में रखी पेटी से जबरन 1050 रुपये भी छीन लिए। तीसरी घटना कटाई गांव में हुई, जहां सोकिन्द्र पासवान ने अपने ही गांव के अविनाश कुमार, कन्हैया कुमार सहित तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पासवान ने आरोप लगाया है कि 21 नवंबर को उनके बेटे की शादी थी। पूजा के लिए ब्रह्म स्थान पर परिवार और समाज की महिलाएं व पुरुष गए थे। उस दौरान डीजे पर ‘जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गइल’ गाना बज रहा था। इसी बात से नाराज होकर सभी आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने मारपीट की, जिससे कई लोग घायल हो गए। कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सहायक अभियंता के आवेदन पर एफआईआर संख्या 256/25, दिव्यांग महिला से संबंधित एफआईआर संख्या 258/25 और कटाई गांव वाली एफआईआर संख्या 257/25 दर्ज की गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/oTxIWPL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply