कभी डायरेक्शन, तो कभी फिल्मों में काम… कौन हैं मालती चाहर, जो सलमान खान के बिग बॉस में कर रही हैं एंट्री?
Who Is Malti Chahar: ‘बिग बॉस’ का हर सीजन अपने साथ कुछ न कुछ नया फ्लेवर लेकर आता है. इस बार 19 वां सीजन शुरू होने के बाद से लोग इस शो में पहले दिन से ही पसंद कर रहे हैं. शो में कई जाने माने नाम शामिल हैं. अब इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, हालांकि, इससे पहले शहबाज वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे. लेकिन, अब खबर है कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इस शो का हिस्सा हो सकती है.
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. अब शो में मालती चाहर के शामिल होने की खबर सामने आ रही हैं. मालती बतौर एक्ट्रेस और मॉडल खुद की पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट में भी पार्टिसिपेट किया है और कई खिताब भी अपने नाम किया है. सोशल मीडिया पर भी मालती काफी जाना माना चेहरा है, जो कि कंटेंट क्रिएशन से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं.
फिल्मों में आई हैं नजर
फिल्मी सफर की बात करें, तो मालती मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2022 में उन्हें फिल्म ‘इश्क पश्मीना’ में देखा गया था. उन्हें कई शॉर्ट फिल्मों में भी देखा गया है, जिसमें ‘7 फेरे: अ ड्रीम हाउसवाइफ’ और ‘ओ मायेरी’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. खास बात है कि मालती ने इन शॉर्ट फिल्मों को लिख और डायरेक्ट भी किया है. उन्हें कई टीवी ऐड्स में भी देखा गया है.
View this post on Instagram
इंजीनियर की डिग्री
मालती ने साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था. इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया दिल्ली में मिस फोटोजेनिक का खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नहीं वो फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. मालती की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. हालांकि, मालती के ‘बिग बॉस’ 19 के घर में सदस्य के तौर पर आ रही हैं या नहीं इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार हो रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L83aVYp
Leave a Reply