परबत्ता प्रखंड क्षेत्र की कबेला पंचायत के कबेला गांव में प्रस्तावित ड्रैगन फ्रूट फील्ड का निरीक्षण कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी अर्चना कुमारी के आगमन की पूर्व सूचना से क्षेत्र के किसान उत्साहित थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका दौरा रद्द होने से किसानों की उम्मीदों को धक्का लगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, अर्चना कुमारी को परबत्ता में ड्रैगन फ्रूट की खेती सहित विभिन्न विकास योजनाओं का अवलोकन करना था। हालांकि, उनके स्थान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कबेला पहुंचे और ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने किसानों से संवाद कर खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारियां लीं तथा भविष्य में सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके बावजूद, नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी के न आने से स्थानीय किसानों में असंतोष बरकरार रहा। ड्रैगन फ्रूट की उन्नत खेती को लेकर क्षेत्र के किसान लगातार नवाचार कर रहे हैं। किसानों को उम्मीद थी कि नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी स्वयं खेतों का निरीक्षण करेंगी, जिससे उनकी मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने और योजनागत सहयोग का रास्ता खुलने की संभावना थी। लेकिन दौरा रद्द होने की सूचना से किसानों का उत्साह निराशा में बदल गया। किसान ने जताई नाराजगी कबेला पंचायत अंतर्गत डुमरिया खुर्द गांव निवासी किसान एवं सेवानिवृत्त सुबेदार निलेश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी के आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन से लगातार सूचना मिल रही थी, लेकिन अंतिम समय में निरीक्षण रद्द हो गया। इससे किसानों का समय और संसाधनों का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार निरीक्षण की सूचना मिली थी, लेकिन वह भी रद्द हो चुकी थी। तीसरी बार भी वही स्थिति उत्पन्न होने से किसानों में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति असंतोष गहरा गया है।
https://ift.tt/CkIKL9R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply