भास्कर न्यूज | शाहपुर पटोरी नगर परिषद शाहपुर पटोरी द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत दिए गए चेक लाभार्थियों के लिए सहारा बनने के बजाय परेशानी का सबब बन गए हैं। योजना के अंतर्गत चेक मिलने के बावजूद लाभार्थियों को अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है, जिससे वे पिछले एक महीने से बैंक और नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 की निवासी स्वर्गीय शिवजी पासवान की पत्नी समुद्री देवी तथा राजू देवी के पति नरेश पासवान ने बताया कि नगर परिषद की ओर से उन्हें यूनियन बैंक का चेक दिया गया था, जिस पर 14 नवंबर 2025 की तिथि अंकित है। लेकिन जब वे चेक लेकर बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों ने यह कहकर चेक लौटा दिया कि संबंधित खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है। इसके बाद भी कई बार बैंक जाने के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी। पीड़ित लाभार्थियों का कहना है कि कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अंतिम संस्कार के समय सहायता प्रदान करना है, लेकिन राशि समय पर नहीं मिलने से उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में इस तरह के कई अन्य लाभार्थी भी हैं, जिन्हें चेक तो मिला है, लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वे कार्यालय स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं और संबंधित बैंक से भी जानकारी लेकर शीघ्र समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत सहायता की आस लगाए लाभार्थी भुगतान का इंतजार कर रहे हैं और नगर परिषद व बैंक प्रशासन से जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply