पंजाब के मोहाली में कबड्डी प्लेयर व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या करने वाले दोनों शूटरों की फोटो सामने आई हैं। इनमें आदित्य कपूर और करण पाठक शामिल हैं, जिनके जरिए परफेक्ट प्लानिंग से कत्ल किया गया। जिसमें सिर्फ ये शूटर ही शामिल नहीं हैं बल्कि टूर्नामेंट से राणा के बारे में पल-पल की रेकी व मुखबरी करने वाले और लोग भी शामिल हैं। मोहाली पुलिस की जांच में पता चला कि किस तरह से टूर्नामेंट में पुलिस की सिक्योरिटी होने के बावजूद कत्ल को पूरी प्लानिंग से अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस को अभी इसमें 2 शूटरों के नाम मिले हैं। उन्हें तीसरे साथी और लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने वालों की पहचान और तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने यह कहकर चौंका दिया कि राणा बलाचौरिया के लिंक कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से होने का शक है। इसीलिए वह बंबीहा गैंग के टारगेट पर आया था। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी जांच जारी है, जिसमें कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। कैसे हुआ बलाचौरिया का मर्डर, पूरी कहानी… राणा की हत्या करने वाले शूटर कौन हैं?
SSP हरमनदीप हंस के मुताबिक ये शूटर आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करन पाठक ने बलाचौरिया को गोलियां मारीं, दोनों के साथ एक और शूटर था। आदित्य और करन अमृतसर के रहने वाले हैं। आदित्य पर 13 और करन पर 2 FIR दर्ज हैं। उनका पूरा क्रिमिनल रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल और डोनी बल से जुड़े हुए हैं। हत्या की वजह को लेकर 2 दावे बंबीहा गैंग ने कहा- मूसेवाला मर्डर का बदला लिया
बंबीहा गैंग ने कत्ल की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि राणा बलाचौरिया ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को ठहरने की जगह दिलाई। उनकी मदद की। इसलिए उसे मारकर मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। उसने राणा को जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ बताया। मोहाली पुलिस बोली– कबड्डी में डोमिनेंस का झगड़ा
मोहाली SSP हरमनदीप हंस ने बंबीहा गैंग के मूसेवाला मर्डर का बदला लेने का दावा खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- यह मर्डर कबड्डी को कंट्रोल करने के मकसद से की गई है ताकि उनका डोमिनेंस हो। राणा बड़ा नाम था, इसलिए उसे मारा गया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात तो इसे जस्टिफाई करने के लिए किया जा रहा है। ॰॰॰॰॰॰॰ बलाचौरिया मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… कबड्डी प्लेयर के रिसेप्शन का VIDEO:रिश्तेदारों संग खुश बलाचौरिया; शादी के 10 दिन बाद मोहाली में कत्ल, पत्नी रोती-बिलखती दिखी कबड्डी प्लेयर को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि:मोहाली में सिर के पीछे मारी गोली मुंह से निकली थी; पुलिस बोली- सिद्धू मूसेवाला मर्डर से लेना-देना नहीं कबड्डी प्लेयर हत्याकांड, 11 दिन पहले हुई थी शादी:हिमाचल के शाही परिवार से नाता; सिखों के दसवें गुरू ने इनके घर 100 साखियां लिखीं मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या:फैंस बनकर आए हमलावर, बंबीहा गैंग बोला- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया
https://ift.tt/KMk3GTv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply