शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कपासी गांव में खेतों में रखे धान की लगातार चोरी हो रही है। इन घटनाओं से किसान चिंतित हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। करंडे थाना क्षेत्र में आने वाले इस गांव में कटाई के बाद खेत में रखे धान के ढेर चोरों का आसान निशाना बन रहे हैं। सोमवार शाम 5 बजे कपासी गांव के किसान दयानंद सिंह, निवास सिंह, सुदामा सिंह और उमेश सिंह सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर से धान की कटाई के बाद कई किसान मजबूरीवश धान को कुछ दिनों तक खेत में ही छोड़ देते हैं। कुछ किसान खेत से ही व्यापारियों को धान बेचते हैं, ऐसे में बेचे गए धान की भी चोरी हो रही है। किसानों का कहना है कि लगभग हर रात अज्ञात चोर खेतों में घुसकर धान उठा ले जा रहे हैं, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया है कि चोरी की इन घटनाओं के पीछे शराब तस्करों को आरोप लगाया है। उनके अनुसार आसपास के गांवों में धड़ल्ले से देसी शराब बनाई और बेची जा रही है। शाम ढलते ही अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जहां देर रात तक शराबखोरी और मुर्गा पार्टी चलती है। किसानों के मुताबिक चोरी किया गया धान बेचकर ही इन अवैध गतिविधियों के लिए पैसा जुटाया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आसपास के गांवों के कुछ युवक इस पूरे मामले में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
https://ift.tt/hVyWLer
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply