वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के बेलवर हाट स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात बिजली शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े और नगदी सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय अमित गुप्ता के अनुसार, रात्रि में अचानक दुकान में आग लगी और देखते ही देखते यह भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कीमती माल कुछ ही देर में राख में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक आग बुझाने में जुट गए, किंतु उनकी कोशिशें नाकाफी रहीं और आग बेकाबू होती चली गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। आस-पास के दुकान चपेट में आने से बचे अग्निशमन दल के तत्काल मौके पर पहुंचने और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि यदि समय रहते आग नहीं रोकी गई होती तो आस-पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दुकान मालिक ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर बिजली संबंधी सुरक्षा उपायों पर सतर्कता बरतने और अग्निशमन सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
https://ift.tt/kQNPrUc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply