कन्नौज के छिबरामऊ में देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना काशीराम कॉलोनी के सामने पूर्वी बाईपास पर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान छिबरामऊ के मोहल्ला चौधरियान निवासी 20 वर्षीय अंशुल पुत्र अशोक बाथम के रूप में हुई है। उसका 18 वर्षीय चचेरा भाई आशीष पुत्र बालकराम गंभीर रूप से घायल है। दोनों भाई किसी काम से पूर्वी बाईपास की ओर बाइक से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस 112 नंबर की गाड़ी से दोनों घायलों को सौ सैय्या अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर अमित ने बताया कि अंशुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष को बेहतर इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/ca1LzJe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply