कनाडा सरकार का लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कड़ा एक्शन, आतंकी संगठन घोषित किया
कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करके उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इस महत्वपूर्ण कार्यवाही की जानकारी दी. बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसमें कनाडा के कई प्रांतों के प्रमुखों ने भी सरकार से अपील की थी. कनाडा ने यह कदम देश में बढ़ते अपराध, शूटिंग और वसूली के मामलों के मद्देनजर उठाया है. इस घोषणा के बाद, कनाडाई सरकार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति कनाडा में फ्रीज या जब्त करने का अधिकार मिल जाएगा. इसके अतिरिक्त, आतंकवादी अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अधिकारियों को पहले से कहीं अधिक शक्ति प्राप्त होगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qEN6SVt
Leave a Reply