कनाडा में फिर चली गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, रेस्टोरेंट मालिक पर गंभीर आरोप

कनाडा में फिर चली गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, रेस्टोरेंट मालिक पर गंभीर आरोप

कनाडा में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लारेंस गैंग का गोल्डी ढिल्लन पोस्ट में तीन अलग-अलग रेस्टोरेंट्स पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए नजर आया. पोस्ट के बाद कनाडा के सरे और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

फेसबुक पर लारेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लन के अकाउंट से डाली गई पोस्ट में लिखा गया है कि तीन जगहों G 76 (13025 76 Ave), G 76 South Surrey (2160 King George Blvd),G 76 Maple Ridge (21768 Lougheed Hwy) पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी वही ले रहा है.

क्यों मारा रेस्टोरेंट मालिक को

पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि संबंधित रेस्टोरेंट मालिक अपने कर्मचारियों और महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करता है और कई मजदूरों की तनख्वाह रोक रखी थी. आरोप लगाने वाले ने चेतावनी दी है कि अगर इस रेस्टोरेंट को फिर से खोला गया या किसी अन्य जगह से ऐसी शिकायत आई, तो मालिक को खुद इसके नतीजे भुगतने होंगे.

Goldy Dhillon

गैंग ने दी खुली चेतावनी

पोस्ट में आगे लिखा गया कि यह कदम मजदूरों और मेहनतकश लोगों के हक के लिए उठाया गया है. साथ ही Rip Ankit Bhadu Sehrwala, Jitender Gogi Maan Group, Kala Rana, Aarzoo Bishnoi, Sahil Duhan Hisar लिखकर कई नामों का ज़िक्र भी किया गया है, जिससे पोस्ट और भी चर्चा में आ गई है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरे (Surrey) पुलिस डिपार्टमेंट ने इस वायरल पोस्ट को संज्ञान में लिया है. जिन रेस्टोरेंट्स का जिक्र किया गया है, उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ये खबर ऐसे समय में आई है, जब 2 दिन पहले ही लारेंस गैंग ने कनाडा में अपने विरोधी नवी तेसी के घर , दफ्तर और कॉम्प्लेक्स में फायरिंग फायरिंग करवाई थी. सोशल मीडिया पर तीनों जगहों पर फायरिंग का वीडियो भी सामने आया था. आरोप है कि वह व्यक्ति गिरोह के नाम पर लोगों से लाखों रुपये वसूल रहा था. लारेंस गैंग ने आरोप लगाया कि नवी तेसी लारेंस के नाम पर लोगों से 5 मिलियन (50 लाख रुपए) वसूल चुका है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h34mzPM