पटना समेत राज्यभर में बीते दो दिनों से धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह में घने कोहरे और दिनभर ठंडी हवा के चलते कनकनी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं। इस बीच, रविवार को राज्यभर में गयाजी सबसे ज्यादा ठंडा रही। गयाजी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दृश्यता महज 50 मीटर रह गई थी। वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना सहित राज्य के कई जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य भर में अगले सात दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह और रात के समय कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा, जबकि दिन में भी धूप निकलने की संभावना कम है। कुछ जिलों में डेन्स फॉग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे दृश्यता और कम हो सकती है। कोहरे और बढ़ती ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। रविवार को पटना की सुबह कोहरे में ढंकी रही। पटना जंक्शन से सड़कों तक सन्नाटा पसरा रहा। सुबह के समय कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है।
अब आगे क्या 22 दिसंबर : गयाजी, नालंदा, अरवल और जहानाबाद के कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। उत्तर-पश्चिम के जिलों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाएगा। 23 दिसंबर : उत्तर एवं दक्षिण-पश्चिम के जिलों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाएगा। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के शेष भागोंं के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए होने की संभावना है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति 6 घंटे की देरी से पहुंची
कोहरे की वजह से विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी। विजिबिलिटी कम होने से रविवार को एअर इंडिया की पटना-दिल्ली और इंडिगो की पटना-कोलकाता एवं पटना-चेन्नई की फ्लाइट रद्द रही। वहीं 13 जोड़ी विमान लेट रहे। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह भी पटना में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में सुबह की दिल्ली और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट रद्द रह सकती है। 10 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन 1 से 2 घंटे तक देरी से हो सकता है। अपने विमान का समय देख कर ही घर से निकलें। उधर, रविवार को तेजस राजधानी 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची। इसके साथ ही हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 19 घंटे, इस्लामपुर-पटना मेमू 1 घंटा, पटना-कोटा एक्सप्रेस 2 घंटे, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस 3 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे और कुंभ एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही। विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी से इस ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन फ्लाइट रद्द, 13 लेट
इसलिए नहीं निकल रही धूप : मौसम वैज्ञानिक गौरव कुमार के अनुसार निचले क्षोभमंडल में घने कोहरे की परत जमा है। साथ ही उच्चस्तरीय बादल रहने के कारण सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इसी वजह से दिन में अधिकतम तापमान नहीं बढ़ने से शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल राज्यभर में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस कम है।
https://ift.tt/zIxnDgJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply