अमौर | छात्र राजद बिहार ने जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल को पूर्णिया का चुनाव प्रभारी बनाया है। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए मो. बिस्मिल ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में मैंने पूरी ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का कार्य किया और अब इस नई जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। बिस्मिल ने आगे कहा कि वे पूर्णिया जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से मिलकर लालू यादव और तेजस्वी यादव के विचारों, नीतियों और वादों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैसा | बैसा प्रखंड के असियानी पंचायत स्थित कनकई नदी के खताटोली घाट पर मिट्टी लाने के दौरान डूबी 14 वर्षीय सोफिया का शव हादसे के दूसरे दिन रायबरे पंचायत के हरिया गांव के समीप बरामद किया गया। दो दिन पहले पैर फिसलने से नदी में डूबी सोफिया की तलाश में एसडीआरएफ और स्थानीय टीम लगातार जुटी रही। मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम ने बताया कि नदी का तेज बहाव और गहराई रेस्क्यू में बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान जारी रखा और शव बरामद किया।
https://ift.tt/wGb1IRP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply