हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी आरके कॉलेज अध्ययन केंद्र पर इग्नू में नामांकित स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं की दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा शुक्रवार को स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार मंडल ने बताया कि आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को पहली पाली में 607 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में 371 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार मंडल एवं इग्नू के समन्वयक डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को प्रथम पाली में स्नातक कोर्स के अंतर्गत इतिहास अंग्रेजी वाणिज्य एवं समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। स्नातकोत्तर कोर्स के अंतर्गत हिंदी राजनीति विज्ञान एवं लाइब्रेरी साइंस विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में स्नातक कोर्स के अंतर्गत राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र उर्दू एवं गणित विषय की परीक्षा हुई। स्नातकोत्तर कोर्स के अंतर्गत हिंदी भूगोल अंग्रेजी व्यापार प्रबंधन एवं प्राणी शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा दे रहे छात्र साकेत कुमार अविनाश कुमार कौशल कुमार स्नेहा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को राजनीति शास्त्र में आसान प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न आसान पूछे गए थे।
https://ift.tt/WeUr328
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply