कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव के पास स्थित कदवा जंगल में सांभर के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की गश्ती टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए एक शिकारी को गिरफ्तार किया है। गश्ती टीम मौके पर पहुंंची, तब तक 4 से 5 शिकारी कर चुके थे शिकार कैमूर डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि वन विभाग की नियमित गश्ती टीम रात करीब 1:30 बजे जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। शक होने पर जब टीम अंदर गई, तो पाया कि 4 से 5 शिकारी एक सांभर का शिकार कर चुके थे। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार मौके से मोहम्मद साहिल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर भभुआ लाया गया है। हालांकि, अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। डीएफओ ने बताया कि घटनास्थल से मांस काटने वाले औजार, बोरे और शिकार संबंधी अन्य सामग्री बरामद की गई है। शिकार किए गए सांभर को दो गोलियां मारी गई थीं और उसका वजन 100 किलो से अधिक बताया जा रहा है। विभाग ने सांभर के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की है। कॉल डिटेल्स के आधार पर संभावित गिरोह का पता लगाया जा रहा वन विभाग के अनुसार, पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके अन्य साथियों और संभावित गिरोह का पता लगाया जाएगा। डीएफओ संजीव रंजन ने आशंका जताई है कि यह किसी बड़े शिकार रैकेट का हिस्सा हो सकता है। घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई डीएफओ ने यह भी कहा कि वन्य जीवों के अवैध शिकार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी मोहम्मद साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है और जंगल क्षेत्र में निगरानी सख्त कर दी गई है। वन विभाग ने लोगों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
https://ift.tt/PVwHM8q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply